Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

03 परिवारों के बीच मनमुटाव को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी परिवार खुशी – खुशी एक साथ रहने को हुए राजी

Spread the love

संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे *्’साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के अंतर्गत आज दिनांक 22.05.2022 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामले आये, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया । आज दिनांक 22.05.2022 को लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद 1- श्रीमती रेनू पत्नी पंकज कुमार निवासी भरवटिया थाना महुली जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष पंकज पुत्र अनुरागी निवासी उपरोक्त, 2- श्रीमती बबिता पत्नी उज्जवल निवासी छोटी पटखौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष उज्जवल तिवारी पुत्र नागेश्वर तिवारी निवासी उपरोक्त, 3- श्रीमती मुन्नी पत्नी अमरजीत पुत्री लालविजय निवासी लोहरौली थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अमरजीत पुत्र रामसजन निवासी विक्टौली थाना महुली जनपद संतकबीरनगर, उक्त तीनों परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था, दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर महिला थाना पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । आपस में समझौता हो जाने के बाद खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी लोग अपने-अपने घर को रवाना हुए । इस तरह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व उनकी टीम द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon