संत कबीर नगर । दिनांक 21/05/2022 को जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने फूलमती देवी राजदेव चौरसिया स्कूल नहसा पार खलीलाबाद संत कबीर नगर के नवनिर्मित विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया |

प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं गदा भेंट कर सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रबंधक के तरफ से विद्यालय तक सड़क एवं इंटरलॉक निर्माण का प्रस्ताव रखा गया जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि अतिशीघ्र सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा |इस अवसर पर राम सजन यादव, शिवशरण यादव( पूर्व महामंत्री) राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, विनोद कुमार चौरसिया, वीरेंद्र चौरसिया (JE),विजय कुमार राय, त्रिलोकी नाथ चौरसिया,गणेश प्रसाद चौरसिया (पत्रकार) ,रामभवन चौरसिया, योगेंद्र गुप्ता ( पूर्व प्रधान) गौसपुर ,सोमनाथ चौरसिया, ग्राम प्रधान चकदही सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे | मंच का संचालन हनुमान प्रसाद चौरसिया द्वारा किया गया



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।