Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जमीनी विवाद में दबंगों का तांडव , बाइक,ट्रैक्टर,व बोलेरो तोड़ा

Spread the love

संतकबीरनगर।दुधारा थाना क्षेत्र के पच पोखरिया गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। दरवाजे पर खड़ी चार बाइक,दो ट्रैक्टर, भूसा मसीन,लोडर मशीन,बोलेरो, समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिए। पीड़ित ने मारपीट, तोड़फोड़ और लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

पच पोखरिया गांव के रहने वाले मोहम्मद अशफाक के मुताबिक, उनके घर के सामने की जमीन को लेकर विवाद है। दिनांक 6.5.2022 की शाम को मोहम्मद अफजल,सद्दाम हुसैन,शाहआलम,सदाब,रहमतुल्लाह, सहाबुद्दीन, वसिउद्दीन, नसरुद्दीन, शाहिद हुसैन,जाकिर हुसैन,मो.कैफ,नदीम,मो.अनस तथा अन्य दस लोग उसके दरवाजे पर चढ़ आए तथा मारपीट करने लगे किसी तरह जान बचाकर घर मे भागे और दरवाजा बंद कर लिए।लेकिन सभी लोगो ने मेरा दरवाजा तोड़ घर में घुस आये।मेरे भतीजा हफीजुर्रहमान,अजीजुर्रहमान,मो.सादिक,मो.अहमद,बाबुरजा, बुरी तरह मारे पीटे तथा घर मे रखे सभी सामानों को तोड़ दिए। मारपीट के दौरान भतीजा हफीजुर्रहमान के गले मे सोने की चैन को सद्दाम हुसैन ने छीन लिया ।उपरोक्त सभी लोगो ने लोहे के रॉड व लाठी डंडा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गुप्ता देने लगे।गांव में पुलिस को आती देखकर वह सब भाग गये।

[horizontal_news]
Right Menu Icon