संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अंशुमान मिश्रा पर्यवेक्षण में

“यातायात माह नवम्बर 2021” के दृष्टिगत को यातायात नियमों के जागरूकता के क्रम प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश कुमार यादव द्वारा मेंहादवल बाईपास चौराहे पर परिवहन निगम, प्राइवेट बस, जीप, टेम्पों के चालकों / परिचालकों के निःशुल्क (आँख, कान, बीपी, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण) स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक डॉ0 शिवानन्द सिंह व अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा वाहन चालकों / परिचालकों / यातायात पुलिस कर्मियों आदि का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उचित स्वास्थ्य सलाह दी गयी तथा दवाओं का वितरण किया गया । इस मौके पर हे0कां0प्रो0 भोला प्रसाद, हे0कां0प्रो0 अरविन्द दुबे, हे0कां0 गिरजेश यादव, कां0 अजय पाण्डेय।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश