संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत जनपद के तीनों विधानसभाओं में सदर विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी एवं विधायक धनघटा गणेश चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं में लैपटॉप/टेबलेट वितरित किया गया। इसी क्रम में राजकीय आईटीआई परिसर भगौसा मेहदावल संत कबीर नगर में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेहदावल, खलीलाबाद एवं हैसर बाजार के लगभग 400 प्रशिक्षणार्थियों को विधायक मेहदावल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरित किया गया। माननीय विधायक द्वारा इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा प्रशिक्षणार्थियों को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। उन्होंने टेबलेट का प्रयोग सिर्फ पढ़ाई के कार्यों में करने की सलाह दी तथा साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं देश एवं समाज के विकास में अपना योगदान प्रदान करने का भी संदेश दिया। उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह द्वारा इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि युवाओं को जिंदगी बेहतर बनाने के लिए अपने कार्य को मेहनत व लगन से करने की जरूरत है। प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि प्रत्येक छात्र को आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से दी जाने लगी है और कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आधुनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। इन टेबलेट के द्वारा आने वाले समय में छात्रों को पढ़ाई के साथ ही साथ अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लैपटॉप /टेबलेट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार सहित विनोद मणि त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी, बेलहर, जितेंद्र उपाध्याय, ढह बस शर्मा, प्रेमशंकर, भीष्म सिंह, राम अवध राम, जय सिंह सोनकर, संदीप, अजय राणा, अनिल कुमार, अजय कुमार यादव, मधु सिंह मोरिया, नंद कुमार, प्रगटनाथ यादव, मुनव्वर अली आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत तीनों विधानसभाओं में लैपटॉप/ टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि