Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मातृदिवस पर विशेष …

Spread the love

मातृदिवस पर विशेष …

एक मां से पूछो बच्चों के सृजन की कहानी

संवाददाता- डॉ संजय तिवारी

✍️एक माँ से पूछो,
बच्चों के सृजन की कहानी |

कितने दर्द, कितने अरमा
कितने शौक, कितनी खुशियाँ |

कुर्बान कर देती हैं,
सिर्फ अपने बच्चों के उज्जवल सृजन के लिए।

किंतने महान होते हैं,
यह नव सृजित युवा कर्णधार “

जिसपर आश्रित है ,
आने वाला पूर्ण राष्ट्र, नया समाज

मेरा हर उस माँ को
नमन वंदन।

जिसने कुर्बान कर दिया
अपना अमुल्य जीवन ।स्वरचित

प्रियंका रस्तोगी-बाराबंकी

[horizontal_news]
Right Menu Icon