संतकबीरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन संतकबीरनगर के प्रांगण में बने ओपेन जिम का उद्धाटन श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री राजेश मोदक द्वारा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सोनम कुमार की उपस्थिति में फीता काटकर उद्धाटन किया गया ।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिम लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को फिट रखना है पुलिस कर्मियों को फिट करने हेतु मुख्यालय स्तर से भी समय समय पर आदेश जारी किए जारी किए जाते है । वर्तमान समय में फिटनेट की महत्ता को ध्यान में रखते हुए बनाये गए खुले नए व्यायामशाला की सौगात पुलिसकर्मियो को दी जा रही है जिससे पुलिस कर्मियों को शरीर की फिटनेस को बढ़ाने का मौका मिलेगा । ओपेन जिम पुरुष पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिस कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवार को भी शारीरिक एवं मानसिक दृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा । इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती महोदय व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा ओपन जिम परिसर में पौधरोपड़ भी किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्री राजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीष सिंह भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, प्रभारी महिला थाना सरोज शर्मा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।