रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
घुघुली-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के कप्तानगंज घुघुली रेल मार्ग पर मंगलपुर पटखौली के करीब रेल गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार जनपद में घुघुली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बाल्डीहा के रहने वाले हिदायत अली रेल गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।हिदायत अली के परिजनों ने बताया कि मृतक हिदायत अपने घर से ससुराल खानपुर जा रहे थे।अचानक ट्रेन की चपेट में आगये और उनकी मौत हो गई ।परिजनों ने यह भी बताया कि हिदायत को कान से कम सुनाई देता था। सुचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया वहां मौजूद लोगों के समक्ष पंचनामा भर कर पोस्टमाटर्म हेतु जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया।वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।