Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निराश्रित मवेशियों के आश्रय हेतु ग्राम पंचायत गूढ़ में निर्मित हुई अस्थाई गौशाला।

Spread the love

विधायक बलहा ने किया गौशाला का शुभारंभ। 60 मवेशियों के ठहराव की है क्षमता।

खंड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा एंव विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल भी रहे मौजूद ।

मिहींपुरवा/बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम सभा गूढ़ में अस्थाई गौशाला बनकर तैयार हो गयी। गुरुवार को ग्राम पंचायत गूढ़ में नव निर्मित अस्थायी गौशाला का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। गौशाला शुभारम्भ समारोह की मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा रहे।गौशाला का शुभारंभ विधायक बलहा सरोज सोनकर की ओर से किया गया तत्पश्चात विधायक बलहा सरोज सोनकर एंव विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने उपस्थित ग्रामीणो से संवाद कर प्रदेश सरकार की योजनाओं एंव उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए अस्थायी गौशाला निर्माण कराया गया है जिसमें 60 निराश्रित मवेशियों को रोकने की व्यवस्था की गयी है। पहले ही दिन 25 निराश्रित मवेशियों को गौशाला लाया गया है जहां इन मवेशियों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जायेंगी।शुभारंभ के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि गौशाला बनने से हमलोग काफी खुश है क्यों कि किसानों के फसलों को चर रहे इन निराश्रित मवेशियों हेतु प्रत्येक गांव में एक अस्थायी गौशाला होना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर विधायक बलहा सरोज सोनकर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, खण्ड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा, पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद भार्गव, अवर अभियंता विवेक वर्मा, शैलेश सिंह, राहुल शषांक, ग्राम प्रधान दिलीप , मनोज तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon