बाराबंकी । प्रसव कराने सी एच सी ले जा रही एम्बुलेंस मे माँ ने बच्चे को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित होने पर परिजनों ने राहत की सांस लिया है ।मामला कोतवाली रामसनेही घाट के गाँव भीखर पुर नरहिया का है जहाँ के निवासी प्रियंका पत्नी नन्द कुमार २१ वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एम्बुलेस को फोन किया । एम्बुलेन्स यू पी 32 बी जी 9683 पहुँचकर मरीज को लेकर कुछ दूर निकली ही थी कि अचानक मरीज को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तब पायलेट राज विन्द एवं दिनेश कुमार यादव ने आशा बहू शशीकला के साथ मिलकर सुरक्षित प्रसव करवाया और मरीज को सी एच सी रामसनेहीघाट मे भर्ती करवाया जहाँ पर जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है ।
एम्बुलेंस मे जन्मा बच्चा ,जच्चा बच्चा सुरक्षित परिवारी जन प्रसन्न



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।