विधायक बलहा सरोज सोनकर ने बांटे टेबलेट, छात्र-छात्राओं को मिला उपहार हुए गदगद।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर रहीं।
विधायक प्रतिनिधि अलोक जिंदल ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी
रिपोर्ट-रामबाबू
मिहींपुरवा/ बहराइच- तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के आसाम रोड पर स्थित सर्वोदय महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिट शक्ति के अंतर्गत गुरुवार को स्मार्टफोन/ टेबलेट का वितरण हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर व विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल के पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी का फूल मालों के साथ बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्नातक छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पूर्व छात्र जमील कुरैशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वोदय महाविद्यालय की स्थापना, निर्माण एवं विकास में योगदान देने वाले सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों सहित महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शासन स्तर से डिजिट शक्ति के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना टेबलेट /स्मार्टफोन का वितरण की शुरुआत कर दी गई है। सर्वोदय महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को टेबलेट/ स्मार्टफोन वितरण होना है। जैसे-जैसे उपलब्ध होगा आप सभी को वितरण किया जाएगा।मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज सोनकर ने संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त हुए इस टेबलेट से तकनीकी जानकारी प्राप्त करें । आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने आप सभी की शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए यह स्कीम बनाई है। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बधाई दी। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नम्रता श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, डॉ.राजेश कुमार श्रीवास्तव शिक्षक लल्लन कुमार, पूर्व सीनियर छात्र मोहम्मद जमील कुरैशी, अमित कुमार ,सुनील कुमार प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार , सहायक लिपिक सुदर्शन कुमार, करमचंद, हुकुमचंद समेत महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।