Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नेताजी से प्रेरित साईकिल यात्रा पर आए आरव को स्मृति चिन्ह व कैप देकर रोटरी ने विदा किया

Spread the love

आजादी के अमृत महोत्सव पर मणिपुर से दिल्ली तक 2500 किमी के सफ़र पर निकले हैं 10 वर्षीय आरव

कुशीनगर। दिल्ली निवासी आरव भारद्वाज अपने पिता, दादा एवं सहयोगियों के साथ साइकिल से 2500 किलोमीटर के सफर पूरा करने के लिए मणिपुर के मोइरांग से दिल्ली की यात्रा पर हैं। छठीं कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय आरव भारद्वाज ने 14 अप्रैल को मणिपुर के मोइरांग से अपनी यात्रा शुरू की है। यहीं पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) ने 14 अप्रैल 1944 को तिरंगा लहराया था। अपनी यात्रा के 19वें दिन वे मंगलवार को भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। कुशीनगर से आगे की यात्रा हेतु रवानगी के मौके पर बुधवार को रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों द्वारा सभी साइकिल यात्रियों का माल्यर्पण कर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी के पदाधिकारियों ने आरव के साथ उनके डॉ पिता अतुल भरद्वाज सहित दादा मित्र सैन भारद्वाज, रोहताश कुमार भारद्वाज व मित्र जेसपर बलसारा को स्मृति चिन्ह, रोटरी कैप एवं रोटरी प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। आरव अपने इस यात्रा के जरिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस का संदेश देकर लोगों में देशप्रेम का अलख जगा रहे हैं। राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत आरव ने कहा कि उनके परिवार में उनके पिता ने साइकिल यात्रा पर जाने के विचार का समर्थन किया। यह अभियान दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगा। इसका मकसद राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना है। आरव ने कहा कि वह भविष्य में देश की सेवा के लिए सेना में शामिल होना चाहता है। रोटरी के सदस्यों ने आरव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे की ओर रवाना किया। इस अवसर पर संरक्षक संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, सदरे आलम, निदेशक दिनेश कुमार यादव, डॉ सुनील सिंह, अजय कुमार सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, अंकित गर्ग, साहिल अहमद, डॉ जे के पटेल एवं दुर्गेश चतुर्वेदी इत्यादि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon