आम्बा,बहराइच । मोतीपुर तहसील विकासखंड मिहीपुरवा के अंतर्गत आने वाले बर्दिया गांव में सफाई कर्मी के द्वारा काफी दिनों से नालियों की साफ सफाई नहीं की गई जिसके चलते नालियों में ओवर फ्लो हो गई है साफ साफ सफाई ना होने के कारण सड़कों पर भारी गंदगी भी जमा है सड़कों पर जलभराव की स्थिति आ गई हैजिसको लेकर ग्राम सभा की महिलाएं कलीमुल ,मोमना ,शहनाज ,गुड्डी ,सुभागी देवी, हाजरा ,रमा ,जेबुल,जंतुल, ताराबानो ,फातिमा, जेनब ,लक्ष्मी रिहाना आदि ने प्रदर्शन कियामहिलाओं के द्वारा बर्दिया गांव के प्रधान श्यामलाल से भी समस्याओं के बारे में बात की गई लेकिन नाली की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया
नाली की साफ सफाई ना होने से भारी जलभराव महिलाओं ने किया प्रदर्शन



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।