Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वादी संवाद दिवस के अवसर पर समस्त थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर वादियों से संवाद स्थापित किया गया

Spread the love

संत कबीर नगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती अनिल कुमार राय के निर्देशन में आज दिनांक 04.05.2022 को जनपद के समस्त थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर *“वादी संवाद दिवस”* का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा थाना दुधारा पर, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना धनघटा पर, क्षेत्राधिकारी मेहदावल द्वारा थाना मेहदावल पर व अन्य थानों पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष द्वारा वादी संवाद दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र से आये हुए आवेदकों / वादियों से संवाद स्थापित किया गया, थानों पर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र व अन्य शिकायतों से संबंधित आवेदकों / वादीगणों को थाने पर बुलाया गया था । सभी उच्चाधिकारियों द्वारा थानों पर उपस्थित विवेचनाओं के वादियों से विवेचको के साथ एक-एक करके संवाद स्थापित किया गया व विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए विवेचकों को निर्देश दिए गए व आवेदकों / वादियों को निष्पक्ष विवेचना / कार्यवाही हेतु आश्वासन दिए गए । ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर गांव की सूचनाओं को थाने स्तर पर अवगत कराने हेतु बताया गया व अपराध रोकने में महत्वपूर्ण सूचनाओं पर ग्राम प्रहरियों को सम्मानित करने हेतु भी बताया गया । तत्पश्चात थानों पर लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गई एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु विवेचकों को निर्देशित किया गया । साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन कस्बा / गांवो में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं हेतु जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरुक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon