बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग का भ्रमण करने मंगलवार को दल पहुंचा। दल को बंधे के निकट एक बाघ बैठा दिखा। जिसे देख लोग रोमांचित हुए। चित्र को कैमरे में कैद किया। कतरनियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी की अगुवाई में कपिल श्रीवास्तव, धनंजय मिश्र, भरत भूषण तिवारी और राहुल तिवारी का दल जंगल पहुंचा। जंगल में दल ने जंगल सफारी की। इसके बाद सभी ने बोटिंग का लुत्फ उठाया। जंगल में एक स्थान पर हिरण का झुंड दिखा।इसके बाद थोड़ी आगे बंधा पर एक बाघ बैठा दिखा। जिसका चित्र लोगों ने कैद किया। जंगल से बहने वाले नाले का मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। गेरुआ नदी में विचरण कर रहे घड़ियाल भी लोगों की पसंद बने। दो दिन से जंगल का भ्रमण कर रहे लोगों को बाघ दिखने पर सभी अपने को रोमांचित महसूस कर रहे हैं
कतर्नियाघाट जंगल भ्रमण पर पहुंचा दल, बाघ और हिरण समेत दिखा मनोरम दृश्य



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।