संवाददाता-अमन तिवारी
कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा-पड़रौना मार्ग पर एक्सीडेन्टल जोन के रुप में देखे जाने वाले बगहवा इनार के समीप बंद पड़ी पेट्रोल टंकी के समीप सोमवार की देर शाम खड्डा की ओर से जा रही एक ट्राला जुड़ी ट्रैक्टर के चपेट में आकर बाइक पर सवार गुलरिहा गांव निवासी अंशिका तिवारी 18 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहे उसके जीजा भी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सायंकाल खड्डा से बाजार कर बाइक से अंशिका तिवारी पुत्री अनिल तिवारी गांव गुलरिहा अपने जीजा के संग घर जा रही थी, अभी वह लोग बगहवा इनार के समीप करदह जाने वाले सड़क के पास ही पहुंचे थे कि खड्डा की ओर से जा रही अनियंत्रित ट्राला लगी ट्रैक्टर के चपेट में आ गये और चक्के से दबकर घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी और पुलिस ने टैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और टैक्टर नंबर यूपी 57 AV 4399 मालिक का नाम मैसर्स कुशीनगर बन्ना प्रोड्यूसर कार्पोरेशन लिमिटेड बताया गया



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा