रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
पनियरा-महराजगंज।जनपद केपनियरा विकास खंड के अंतर्गत स्थित सरस्वती देवी शिक्षण संस्थान सोहरौना तिवारी और घुघली विकासखंड के डा . रामयतन समाज कल्याण शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी का वार्षिकोत्सव , पुरस्कार वितरण और लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को विद्यालय परिसर में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल , विशिष्ट अतिथि पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल व कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इसके बाद विद्यालय की छात्राएं रीतु , गरिमा , रीमा , सुनैना , तारा ने सरस्वती वंदना मां सरस्वती मां भगवती प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । स्वागत गीत प्रांगण में स्वागत है पर खुशबू , रंजना , कविता , सोनम ने अभिनय प्रस्तुत किया । छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी पर अभिनय अनुष्का , सोनाक्षी , परी , खुशी ने प्रस्तुत कर मन मोह लिया।खेलकूद प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग सीनियर में अंजलि , रबीना , प्रीती जूनियर में मुनीता , राधिका , चांदनी , लंबी कूद सीनियर में बबीता , वीनीता और उजाला तथा बालक वर्ग लंबी कूद में रामप्रवेश , युधिष्ठिर , करन चार किलोमीटर दौड़ में अंगद चौहान , राजू , निखिल गुप्ता क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर प्रस्तुत किया । पूर्व प्रधानाचार्य त्रियुगी नारायण त्रिपाठी , प्रबंधक अनिल मणि त्रिपाठी , सुनील मणि त्रिपाठी , उपप्रबंधक राहुल मणि त्रिपाठी , ई अभिषेक मिश्र , सुब्रत मणि त्रिपाठी , प्रबंधक नवीन कुमार पांडेय , मो सलीम खान , नित्यानंद मणि त्रिपाठी , सुशील शुक्ल , अफसर अली , भाजपा नेता प्रदीप कुमार उपाध्याय , प्रधान संतोष गुप्ता , अखिलेश मणि त्रिपाठी , अजय पटेल , चंद्रमौली त्रिपाठी , अंकित मणि त्रिपाठी , कमला प्रसाद शुक्ल , रमेश मौर्या , हेमंत मणि ,मदन मोहन मणि , केशव पांडेय आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित