बाराबंकी । अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आगामी 5 मई से 8 मई तक राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले देव परिवार विस्तार 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हेतु 1 मई दिन रविवार को भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ जिसके लिए सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं । उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ बाराबंकी के वरिष्ठ प्रतिनिधि एo पीo शर्मा ने बताया कि 1 मई दिन रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में विशाल भूमि पूजन कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें जनपद के समस्त ब्लॉकों के कार्यकर्ता, प्रज्ञा मंडल/ महिला मंडल के समय दानी कार्यकर्ता भारी संख्या में सम्मिलित हूवे । श्री शर्मा जी ने बताया कि भूमि पूजन संपन्न होते ही युद्ध स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो जाएंगी। यज्ञशाला निर्माण से लेकर रंगाई-पुताई, टेंट-लाइट, साउंड आदि सभी व्यवस्थाएं समयदानी कार्यकर्ता जिम्मेदारी से पूर्ण निष्ठा से संभाल लेंगे।भूमि पूजन में सभी के अन्दर अपार हर्ष का अनुभव देखने को मिला।६-५-२२ को डा. चिन्मय पांड्या जी बाराबंकी की भूमि पर आकर अपने दिव्य शब्दों से परिजनों को सम्बोधित करेंगे।हवन का समय प्रातः ६बजे से होना सुनिश्चित किया गया है। दीपयज्ञ शाम ५बजे से ७-५-२२दिन शनिवार को होगा।
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन संपन्न



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि