संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतबीरनगर सोनम कुमार* द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को दिए गये हैं ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में *थाना दुधारा पुलिस* द्वारा जानलेवा हमला करने के वांछित 03 अभियुक्त 1-सुनील, 2- अनिल, 3- राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्तगणों द्वारा एकराय होकर अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 28.04.2022 को वादिनी व उसके घर के अन्य सदस्यों पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया था, जिसमें वादिनी का लड़का व बहू गंभीर रूप से घायल हो गया थे । इस संबंध में वादिनी द्वारा थाना दुधारा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियुक्तगणों को आज दिनांक 01.05.2022 को थाना दुधारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*1-सुनील पुत्र रामवृक्ष निवासी छपिया आनंदराय थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।2- अनिल पुत्र रामवृक्ष निवासी छपिया आनंदराय थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।3-राहुल पुत्र किशनलाल निवासी सम्दा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।*पंजीकृत अभियोग-*मु0अ0सं0-138 / 2022 धारा 147,148,149, 323, 504, 308, 427, 452 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0 अमित कुमार चतुर्वेदी, का0 आशुतोष पांडेय, का0 विशाल सिंह ।
जानलेवा हमला करने के जुल्म में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश