संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतबीरनगर सोनम कुमार* द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को दिए गये हैं ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में *थाना दुधारा पुलिस* द्वारा जानलेवा हमला करने के वांछित 03 अभियुक्त 1-सुनील, 2- अनिल, 3- राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्तगणों द्वारा एकराय होकर अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 28.04.2022 को वादिनी व उसके घर के अन्य सदस्यों पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया था, जिसमें वादिनी का लड़का व बहू गंभीर रूप से घायल हो गया थे । इस संबंध में वादिनी द्वारा थाना दुधारा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियुक्तगणों को आज दिनांक 01.05.2022 को थाना दुधारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*1-सुनील पुत्र रामवृक्ष निवासी छपिया आनंदराय थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।2- अनिल पुत्र रामवृक्ष निवासी छपिया आनंदराय थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।3-राहुल पुत्र किशनलाल निवासी सम्दा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।*पंजीकृत अभियोग-*मु0अ0सं0-138 / 2022 धारा 147,148,149, 323, 504, 308, 427, 452 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0 अमित कुमार चतुर्वेदी, का0 आशुतोष पांडेय, का0 विशाल सिंह ।
जानलेवा हमला करने के जुल्म में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि