Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उज्जवला गैस दिवस के शुभ अवसर पर महिलाओं को दिया गया पचास नया गैस कनेक्शन

Spread the love

रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता

परतावल-महराजगंज।जनपद के परतावल में स्थित राज गैस सर्विस पर उज्जवला गैस योजना दिवस के 6 वर्ष पूरा होने के अवसर पर रविवार को वरिष्ठ विक्रय अधिकारी विजय रंजन नारायण और राज गैस के प्रोपराइटर राज नारायण की उपस्थिति में लगभग 50 नए गैस कनेक्शन बांटे गए गैस करेक्शन पाने वालों में माला देवी , रहीसुन निशा , सलहन्ती देवी , उषा देवी , नसीरुन निशा आदि शामिल रही । इस अवसर पर राज नारायण ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए गए उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत अभी तक 9 लाख लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है । वही उज्जवला दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि जो भी परिवार इस योजना में पात्र हो वह आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इसका लाभ ले सकते हैं । राज गैस सर्विस परतावल के तत्वाधान में रविवार को आयोजित उज्ज्वला दिवस पर महिला सशक्तिकरण व प्रदूषण को मुक्त बनाए जाने पर भी चर्चा की गई और महिलाओं को बुलाकर गैस कनेक्शन बांटे गए । वही राजनारायण ने कहा कि किसी भी प्रकार की गैस से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल करके इसका लाभ उठा सकते हैं उन्होंने महिलाओं को समझाते हुए कहा कि महिलाएं गैस को सावधानीपूर्वक जलाएं खाना बनाते समय सतर्कता बरतें जिससे कि किसी प्रकार की कोई घटना न घटे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon