रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
महराजगंज।आज एक मई को आज जिला पंचायत के स्वर्गीय प्रदीप चौधरी स्मृति सभागार में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रेहड़ी व पटरी व्यवसाई बंधुओ के साथ स्वनिधि योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया है | इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा | इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है,जिसका लाभ हमारे जनपद के लोगो ने भी लिया है और अपने परिवार का खर्च चला रहे है।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कुछ विवसायियो से वार्ता भी किया और उनकी समस्याएं भी सुनी तथा कार्यक्रम में उपस्थित लीड बैंक प्रबंधक ,डूडा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के अलावा तमाम छोटे व्यवसाई उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।