रिपोर्ट-अहमद रजा
निचलौल-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील के अंतर्गत निचलौल के जामा मस्जिद में आज बड़े ही अदबो एहतराम के साथ रमजान के पवित्र माह के आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज़ अदा की गई।जहां पर दूर दूर से चलकर आये मुस्लिम समुदाय के लोगों से मस्जिद तथा मस्जिद का प्रांगण खचाखच भरा हुआ था।और शांति व्यवस्था हेतु निचलौल पुलिस मुस्तैदी से खड़ी देखी गई।रमजान का आखिरी जुमा खास क्यों है आइए थोड़ा सा प्रकाश डालते हैं।अलविदा रमजान का आखिरी जुम्मा है। इस्लाम में ये दिन बेहद ही खास माना जाता है। ये दिन रमजान के जाने और नए महीने के शुरू होने का प्रतीक है।देश के सभी इस्लामिक देशों में आज आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा मनाया गया है।आखिरी जुमा को लेकर आज बाजारों में रौनक दिखने को मिली है।इस्लाम धर्म में रमजान के महीने में हर साल आखिरी जुमा या अलविदा जुमा मनाया जाता है।रमजान का ये दिन बेहद खास है। इस दिन नमाज खुदा अल्लाह की इबादत का बहुत महत्तव है।तो आईये जानते हैं इस दिन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें ।अलविदा जुम्मा का महत्तवअलविदा जुमा या आखिरी जुमा रमजान के खत्म होने और नए महीने की शुरूआत होने का प्रतीक है। दुनिया भर के सभी मुसलमान इस दिन को बेहद ही खास मानते हैं।इस दिन सभी मुसलमान अल्लाह से(दोआ) प्रार्थना करते हैं और कुरान -पाक की इबादत करते हैं।इस दिन सभी मुसलमान गरीबों और जरूरतमंदो की मदद करते हैं रमजान का पवित्र महीना इस बार 3 अप्रैल को शुरू हुआ और ये 2 मई को खत्म होने जा रहा है।दुनिया भर के मुसलमान 3 मई को ईद-उल-फितर की नमाज अदा करेंगे।आपको बताते चले कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है, रमजान का त्योहार पूरे एक महीने चलता है।इस्लाम धर्म में हर जुमे का महत्तव खास है।आपकोबता दें कि सप्ताह का हर शुक्रवार इस्लाम में बेहद ही खास माना गया है। इस दिन सभी मुसलमान नमाज अदा करते हैं. कुरान के चेप्टर नंबर 62 के नौवें सुरा (वर्स) में नमाज़ का जिक्र है।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि