Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विद्युत व्यवस्था से ग्रसित हुआ जन समुदाय

Spread the love

आक्रोशित जनमानस ने दी क्रमिक अनशन की धमकी

रिपोर्ट-राकेश कुमार मिश्रा

शिवली मैथा । कानपुर देहात 28 अप्रैल 2022* मैथा तहसील के औनहा गांव में विद्युत आपूर्ति से ग्रसित होकर जनसमुदाय आक्रोशित हो रहा है। विधानसभा चुनाव 2022 के संपन्न होने के बाद विद्युत विभाग की आपूर्ति व्यवस्था बदतर हालत में पहुंच चुकी है ।वर्तमान की स्थिति में यदि सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है। बताते चलें कि वर्तमान में मैथा विकास खण्ड के औनहाॅ गांव में 24 घंटे में मात्र 4 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है, जिससे आम-जन मानस के हाल बेहाल हैं, स्नातक की परीक्षाएं चल रहीं हैं और विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से छात्र – छात्राएं न तो सही से पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही सो पा रहे हैं, ऐसी स्थिति में उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है, इन सभी समस्याओं को लेकर मानव सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने आम-जन मानस के साथ बृहस्पतिवार को शिवली में विद्युत विभाग के एस.डी.ओ. आईसी तिवारी को ज्ञापन सौंप जल्द निस्तारण की मांग की और कहा कि यदि इस पर कोई त्वरित कार्यवाही नहीं की गई, तो हम सब लोग क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। पूर्व प्रधान सोनू तिवारी ने कहा कि इतनी भयंकर बिजली कटौती से आम-जन मानस का बुरा हाल है, यदि समय रहते इस मामले को संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही न की गई तो हम सब आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे। इस मौके पर आशुतोष त्रिवेदी, सोनू तिवारी, सुबोध मिश्रा, अवनीश तिवारी, धीरू अवस्थी, आनंद शुक्ला मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon