संत कबीर नगर । आज दिनांक 28/04/ 2022 को विशेष जनसुनवाई कैम्प में राम उजागीर चौरसिया, लालमन चौरसिया एवं गणेश प्रसाद चौरसिया मोहल्ला- बरई टोला नगर पालिका खलीलाबाद निवासी ने शिकायती पत्र दिया जिसमें सूर्या इंटर नेशनल एकेडमी खलीलाबाद संत कबीर नगर से सटे पूरब में खेत जिसका गाटा संख्या 1763 है| नगर पालिका द्वारा नाली के पानी का निकास न करके हमारे खेत में पूरे मोहल्ले का नाली का पानी गिरा रहे हैं एवं सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी विद्यालय के नाली का पानी भी गिर रहा है खेत में नाली का पानी भरे होने के कारण खेती नहीं हो पा रहा है उपरोक्त के संबंध में शिकायतकर्ता ने 13 /10/ 2017 को नगर पालिका परिषद खलीलाबाद कार्यालय में रिसीव, 26 /10 /2017 को नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अधिसाशी अधिकारी को रजिस्टर्ड डाक से एवं 19/ 12/ 2022, 15 /12/2020 एव 18/ 12 /2021 संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ
जल निकासी की समस्या को लेकर जनसुनवाई कैंप में पीड़िता ने दिया शिकायती पत्र



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।