Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

हवन व भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा नव दिवसी ज्ञान यज्ञ

Spread the love

संतकबीरनगर ।श्रीमद् भागवत कथा नव दिवसीय ज्ञान यज्ञ का हवन,पूजन ,आरती, वंदन, अर्चन विद्वतजन पंडित सुरेंद्र नाथ पांडेय,
आचार्य विद्यापति , अयोध्या से पधारे रामानुज संप्रदाय जगतगुरु रघुनाथ देसिक महाराज, शास्त्री अवनीश व संत राम उजागीर तिवारी,सुरेंद्र मिश्र, आचार्य सर्व देव मिश्र वैदिक अभिषेक अनेन ब्राह्मणों से यजमान शेष दत्त मिश्रा सह पत्नी प्रेमलता मिश्रा , (पुत्र) अजीत मिश्रा, अनूप मिश्रा, पुत्र अभिषेक, श्लोक, कश्यप और सह बांधव चंद्रभूषण मिश्र उर्फ गर्जन,दिलीप, कुलदीप, सुशील सह कुटुंब हवन ,पूजन ,अर्चन, वंदन कर आरती हुआ तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसके बाद श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ है ।

आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समापन के अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों जिसमें लक्ष्मी नारायण शुक्ला, इंद्रजीत शुक्ला, सुभाष पाठक , आनंद पांडेय, पशुपति नाथ तिवारी हरिहर प्रसाद चतुर्वेदी, राम उजागिर दास, रुद्रनाथ,मेघनाथ व अन्य लोगों के द्वारा यजमान शेषदत्त सह कुटुंब को आशीर्वाद प्राप्त हुआ व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने छककर प्रसाद ग्रहण किया, इसके बाद रात्रि बेला में बच्चों के द्वारा डीजे नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यत: सत्यम,ऋषभ, मंदन,कुंदन,नमन,सुशील,आदित्य,संतोष,रिशु,सुरेंद्र,धर्मेंद्र व अन्य लोगों ने भाग लिया ।
जगतगुरु रामानुजाचार्य से रघुनाथ जी की महाराज ने बताया
हवन अथवा यज्ञ भारतीय परंपरा अथवा हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है। कुण्ड में अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना करने की प्रक्रिया को यज्ञ कहते हैं। हवि, हव्य अथवा हविष्य वह पदार्थ हैं जिनकी अग्नि में आहुति दी जाती है, जिससे देवी – देवता प्रसन्न होते हैं, मन को शांति मिलती है परिवार पर ईश्वर की कृपा होती है । साइंटिफिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो हवन से प्राकृतिक वातावरण शुद्ध होता है व अनेक हानिकारक विषाणु नस्ट होते है । महाराज जी ने आगे बताया कि तीन प्रकार के दान श्रेष्ठ होते हैं । अन्नदान, भू दान, कन्यादान ।
अन्न से ही संपूर्ण जीवों का पोषण होता है यह मिश्र परिवार द्वारा विशाल भंडारा कराके पुण्य के भागी हुए हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon