रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।जनपद महराजगंज के ग्राम सभा गौनरिया से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है।कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री शीला सुपुत्री दामोदर पाल के एवं ब्लाक मे नियुक्तत सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता मणि त्रिपाठी के मिली भगत से पिछले कई वर्षों से उक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शादी संतकबीरनगर होने से वह कार्यस्थल पर नहीं जाती हो।तथा केंद्र होने के बावजूद वह सरकारी सामग्री को अपने पिता के घर में रखवाती है।इस वजह से महिलाओं व बच्चों को मिलने वाली सामग्री का उचित वितरण नही हो पा रही है।उक्त मामले के संबंध मे जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन है कि बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का स्वत:संज्ञान लेते हुए जॉचोंपरांत उचित कार्यवाही करें।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि