Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसडीएम की अध्यक्षता थाना मोतीपुर में धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित।

Spread the love

मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण अशोक कुमार एव विशिष्ठ अतिथि सीओ जंग बहादुर यादव रहे।

ध्वनि विस्तारक यंत्रो के क्रम में मा. उच्च न्यायालय से मिले निर्देशो को जनता के बीच पहुंचाने हेतु आयोजित हुई बैठक।

परिसर के अंदर तक ही सीमित हो ध्वनि। कम आवाज़ में ध्वनि यंत्र बजाने की अपील की गयी।

मिहींपुरवा/बहराइच- आगामी त्योहार के सकुशल निस्तारण एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु एंव माननीय उच्च न्यायालय की ओर से ध्वनि विस्तारक यंत्रो के क्रम में मिले निर्देशो को जनता के बीच पहुंचाने के उद्देश्य हेतु थाना मोतीपुर परिसर में क्षेत्र के सम्मानित नागरिको एंव धर्मगुरुओं की एक बैठक आयोजित की गयी।एस एचओ मोतीपुर बृजानंद सिंह की देख रेख में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने की तथा मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण अशोक कुमार एंव विशिष्ठ अतिथि सीओ जंग बहादुर यादव रहे।बैठकमें बोलते हुये एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा कि धर्म धारण किया जाता है इसे किसी पर थोपना नही चाहिये यदि लाउडस्पीकर से किसी को तकलीफ होती है तो उसे तेज आवाज में नही बजाना चाहिये लाउडस्पीकर की आवाज़ धीमी हो आवाज को परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए। उन्होने कहा कि हमारे देश के सभी धर्म बहुत पुराने है जबकि लाउडस्पीकर नवीन अविष्कारो में आता है इसलिये धर्म के पालन में लाउडस्पीकर कोई विषय नही है।पुलिस क्षेत्राधिकारी जंगबहादुर यादव ने कहा कि सभी लोगो को एक दूसरे का ध्यान रख प्रेमपूर्वक अपने अपने धर्म का पालन करना चाहिये सभी लोग मंदिर व मस्जिद में ही इबादत करें पूजा व नमाज़ हेतु सड़क पर अतिक्रमण न करें।इस मौके पर उपजिलाधिलारी मिहींपुरवा ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्वक मिलकर त्योहार मनाये उन्होने कहा कि नागरिको को व धर्मगुरुओ को आगे आकर समाज की समस्याओं को हल करे। प्रशासन आपके सहयोग में रहेगा।कार्यक्रम के अंत में एसएचओ मोतीपुर बृजानन्द सिंह ने कहा ध्वनि विस्तारक यंत्रो का अनुचित प्रयोग न करे किसी भी असुविधा होने पर तत्काल पुलिस को फोन करें। पुलिस प्रशासन आपकी सहायता हेतु मौजूद रहे। बैठक में मौजूद लोगो ने स्वेच्छा से ध्वनि यंत्र उतारने एंव कम आवाज में ध्वनि यंत्र बजाने पर सहमति जतायी।इस मौके पर एसपी ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, मिहींपुरवा एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, मोतीपुर थाना इंचार्ज बृजानंदसिंह,जलीमनगर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार त्रिवेदी, थाना उप निरीक्षक रामशीष यादव, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज रविन्द्र , एसआई नरेंद्र यादव, एसआई अफाक खा, बाबूलाल शर्मा , बबलू मदेशिया, संदीप सिंह, मनोज तिवारी, रईस प्रधान, अब्दुल कादिर खान जुगुल किशोर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon