Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भीषण गर्मी मे हो रही बिजली कटौती से आवाम परेशान

Spread the love

रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता

महराजगंज।जनपद के बरवा कला पावर हाउस जैसे जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे वैसे पावर हाउस से बिजली कटौती की समय सीमा भी बढ़ती चली जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है विद्युत आपूर्ति का जो निर्धारित समय है उसमें भी फाल्ट और कई कमियां बता कर बिजली कटौती कर दी जा रही है बिजली कटौती इस कदर बढ़ गई है कि लोगों के इनवर्टर तक डिस्चार्ज हो जा रहे हैं जिन लोगों का व्यवसाय विद्युत पर ही निर्भर है उन लोगों का कहना है कि हम लोगों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट होता चला जा रहा है एक तरफ डीजल की महंगाई दूसरी तरफ विद्युत की बंपर कटौती हो रही है अगर ऐसा ही रहा तो अब लोगों को कोई और व्यवस्था करना पड़ेगा इस संबंध में हमारे निज संवाददाता द्वारा बिजली विभाग के जेई जवाहर जायसवाल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिजली कटौती जिले से हो रही है इसके अतिरिक्त मुझे कोई जानकारी नहीं है तथा इसके उपरांत एसडीओ अरुण यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कोयले की दिक्कत है इसलिए बिजली कटौती बढ़ गई है इस समस्या से कब तक निदान मिलेगा इसकी उम्मीद अभी नहीं है मुझे 24 घंटे में 12 घंटे बिजली मिल रही है वह भी सही नहीं है।अब देखना होगा की बिजली विभाग विधुत की ठीक तरह से सप्लाइ कब तक करती है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon