मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता
महाराजगंज । सात साल की बच्ची की मौत से गाँव में पसरा मातम महाराजगंज/घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा गाँव में सोमवार शाम को कोल्ड ड्रिंक पीने से चार लोगों की तबियत बिगड़ गयी। जिसमें एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना से गाँव में मातम पसरा है। घुघली क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा गाँव में एक ही परिवार के लोगों की तबियत सोमवार शाम को कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ गई। परिजन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले गए जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज कर कुछ घंटे में घर भेज दिया। परिजन जैसे ही घर पहुंचे इसी दौरान सात साल की बच्ची की तबियत दुबारा बिगड़ी ओर मौत हो गयी। कुछ देर में ही बाकी के तीनों लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद परिजन तीनों लोगों को जिला अस्पताल ले गए जहां पर सोमवार रात भर इलाज हुआ। जिला अस्पताल में रात भर तीनों लोगों का इलाज जारी रहा और मंगलवार सुबह स्वस्थ होकर सभी लोग घर लौटे। इसके बाद परिजनों ने सात साल की मृत बच्ची का दाह संस्कार कर दिया। इस घटना से गाँव में मातम पसरा है। बताया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक गांव के ही एक दुकान से बच्ची ने खरीदा था। घटना के बाद से मंगलवार को पूरे दिन वह दुकान बंद रहा। बच्ची की दुबारा बिगड़ी तबियत अस्पताल लेकर भागे परिजनइस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सोमवार शाम को रामपुर बल्डीहा गाँव के चार महिला मरीज आई थीं। सभी को उल्टी की समस्या थी। पूछताछ में मरीजों के साथ में आये परिजनों ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने से तबियत खराब हो गई है। जिसके बाद पेट में जलन और उल्टी शुरू हो गया। डॉ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों को इलाज कर घर भेज दिया गया था। इसके कुछ घंटे बाद परिजन सात साल की बच्ची को दुबारा लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन बच्ची की मौत हो गई थी। इस मामले में घुघली थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा