ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने हेतु भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
राकेश कुमार मिश्रा संवाददाता
शिवली मैथा । कानपुर देहात *26 अप्रैल 2022*ग्रामीण क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु मैथा तहसील के अंतर्गत शेखूपुर मजरा में महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा लघु क्रीड़ा स्थल (मिनी स्टेडियम) के निर्माण हेतु भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं में खेलों के प्रति आकर्षण व उत्साह बढ़ाने के लिए मैथा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा टोडरपुर के मजरा शेखूपुर लगभग 28 लाख की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम हेतु भूमि का चयन किया गया था। जिस पर राज्य मंत्री द्वारा भूमि पूजन करते हुए हावड़ा चलाकर निर्माण कार्य कराए जाने का शुभारंभ किया गया भूमि पूजन के अवसर पर वहां पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्टेडियम के बन जाने के बाद क्षेत्रीय युवा वर्ग खेलों के प्रति विशेष आकर्षित होगा। खेलों के प्रति अधिक उत्साह होने से खेल के प्रति छिपी प्रतिभाओं का विकास हो सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों खेल के मैदानों की कमी होने के कारण बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को समुचित रूप से विकास नहीं हो पाता है। भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित क्षेत्र विकास अधिकारी डी पी यादव ने कहा कि स्टेडियम बन जाने के उपरांत खेलों से संबंधित साजो सामान उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर डीपीआर ओ नमिताशरण ,तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ,ग्राम प्रधान किरण देवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।