Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मंगलवार को कर्नलगंज गुरुद्वारा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का होगा आयोजन

Spread the love

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बा स्थित गुरुद्वारा में मंगलवार को इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र केसरबाग, लखनऊ द्वारा एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजन 26 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।आमजन की सुविधा हेतु नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर शिविर इन्चार्ज डॉ० राकेश कुमार मौर्य 9455797580 सम्पर्क सूत्र बालगोपाल वैश्य,गायत्री परिवार9235040205,जोगिन्द्र सिंह (जानी) गुरुद्वारा कमेटी9839710590, हरजीत सिंह सलूजा, गुरुद्घारा कमेटी7275640721,भूपिन्द्र सिंह बॉबी, अल्पसंख्यक मोर्चा8604533186 से संपर्क किया जा सकता है।खबर नम्बर 2पुलिस कप्तान को पत्र देकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार(कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस पर विपक्षी गण के प्रभाव में महिला के घर पर जाकर भद्दी भद्दी गाली देने और सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप) कर्नलगंज गोंडा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर मांझा की निवासिनी गुड़िया पत्नी अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि वह अपने बैनामा शुदा भूमि में छप्पर आदि रखकर रह रही है। उक्त भूमि पर कुछ लोग अपने पैसे के बल पर उसका छप्पर उजाड़कर भूमि को कब्जा करना चाह रहे थे। यह लोग थाना कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस को प्रभावित किए हैं जिससे पुलिस भी घर पर जाकर भद्दी भद्दी गाली देती है। प्रकरण के संदर्भ में उसने उपजिलामजिस्ट्रेट के न्यायालय पर वाद प्रस्तुत किया। जिसमें न्यायालय ने 19/04/2022 को विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का स्थगन आदेश पारित किया है। वहीं दिनांक 21/4/2022 को कर्नलगंज कोतवाली की पुलिस ने जाकर प्रार्थिनी से सादे कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाया है। उक्त मुकदमे में न्यायालय ने आगामी 11 मई को सुनवाई के लिये तिथि निर्धारित की है। महिला का आरोप है कि इसके बावजूद उसकी भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए न्यायालय उपजिलाधिकारी के पारित स्थगन आदेश का अनुपालन कराने हेतु कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को आदेशित करने की मांग की है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon