Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चोरी के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहा 10 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

मोतीपुर, बहराइच । पुलिस अधीक्षक बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिन रविवार को समय 14.30 बजे थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुड़वा मोड़ से अबरार उर्फ लेंगड़े पुत्र शब्बीर नि0 लौकाही थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।उल्लेखनीय है कि वादी सन्तोष कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र नि0 अब्दुल्ला पुरवा लौकाही थाना मोतीपुर बहराइच के घर में घरेलु सामान व नगदी दिनांक 28.03.21 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिये जाने के संबंध में दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी विवेचना से अभि0गण मरारू पुत्र सुबराती बिल्ला पुत्र छोटे खां इन्तेखाब पुत्र इस्माइल सरपट पुत्र असलम अबरार उर्फ लेंगड़े पुत्र शब्बीर की घटना में संलिप्तता पायी गयी। अभि0 अबरार उर्फ लेंगड़े पुत्र शब्बीर के अलावा चारों अभि0 को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनके कब्जे से माल मसरूका भी बरामद किया जा चुका है। अभि0 अबरार उर्फ लेंगड़े उपरोक्त करीब एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बहराइच द्वारा 10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। उक्त अभि0 को थाना मोतीपुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुड़वा मोड़ मिहींपुरवा के पास आज दिनांक 24.04.22 को समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार रवाना किया गया।गिरफ्तारी टीमः-1.एस0ओ0 बृजानन्द सिंह2.उ0नि0 विपिन सिंह3.हे0का0 रविशंकर पाण्डेय4.हे0का0 जान मोहम्मद5.हे0का0 मुलायम यादव6.का0 लवकुश कुमार शामिल रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon