संत कबीर नगर । आज दिनांक 24/04 /2022 को गोकुल स्वीट्स के सामने मेहदावल बाईपास रामदवन आर्य के निवास पर ग्राम उर्दहवा निवासी नीनकू जी का उम्र 106 वर्ष पूरे होने पर सम्मान किया गया एवं उनके दीर्घायु के लिए यज्ञ एवं सहभोज का आयोजन किया गया | नीनकू जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी लोग अधिक से अधिक उम्र तक स्वस्थ रहें ऐसी कामना की गयी, नीनकू जी ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा उन्होंने बताया कि समाज के जाति- पाति से ऊपर उठकर जो आप सभी लोगों ने एक अनुसूचित जाति का सम्मान करके एकता का संदेश दिया| जिससे समाज में छुआछूत का विचार समाप्त होगा | इस कार्यक्रम में आर्य समाज खलीलाबाद के मंत्री अशोक आर्य, कार्यक्रम आयोजक रामदवन आर्य, यज्ञ के आचार्य हीरालाल आर्य ,श्रीमती चंद्रावती आर्य ,पारसनाथ आर्य, सुरेश आर्य आदि लोग शामिल हुए |
उर्दहवा निवासी नीनकू जी का उम्र 106 वर्ष पूरे होने पर यज्ञ एवं सहभोज का आयोजन

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश