संवाददाता-औरंगजेब शेख
घुघुली-महराजगंज।जनपद के घुघुली थाना क्षेत्र के एक गांव की बीएससी सेकंड इयर की परीक्षा देने गई एक छात्रा के साथ कॉलेज के टॉयलेट में दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आ रहा है मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती में बेहोश हो गई हालत गंभीर देख आरोपी मौके बारदात से फरार हो गए।उक्त मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त घटना स्थानीय एक महाविद्यालय का है । घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की कॉलेज में बीएससी दूसरे वर्ष की परीक्षा देने अपने भाई के साथ सुबह मे गई थी।छात्रा का भाई उसे कॉलेज में छोड़कर घर चला गया था। उक्त महाविद्यालय से उसे शाम को सूचना दी गई कि उसकी बहन को किसी कारणवश कुछ चोटें आ गई हैं।और फिर उसे यह भी बताया गया कि उसे जिला अस्पताल इलाज हेतु ले जाया जा रहा है।इलाज के बाद होश में आइ छात्रा ने अपनी आपबीती बताई । पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसके आंख पर पट्टी बांधकर गैंगरेप का प्रयास किया गया। छात्रा के मुताबिक वह टॉयलेट में गई जहां पहले से तीन लोग थे । वे उसकी आंखों पर पट्टी बांधने लगे । बचने के लिए छात्रा ने एक की कलाई पर दांत गडा दिया और फिर बेहोश हो गई । पीड़िता का कहना है कि वह उन्हें सामने आने पर पहचान लेगी । बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले कॉलेज में आरोपी एक लड़के ने पीड़िता से छेड़छाड़ किया था । और एक ने रास्ते में रोककर उसे धमकी भी दी थी । कोतवाली पुलिस ने इस मामले में प्रद्युम्न चौधरी पुत्र विजय चौधरी और प्रद्युम्न के बुआ के बेटे रजनीश चौधरी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।