करनैलगंज, गोण्डा। राजस्थान में तीन सौ वर्ष पुराने मंदिर सहित तीन मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में धर्म रक्षा सेतु के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार का पुतला दहन करके अपना विरोध व्यक्त किया।
गत दिनों राजस्थान के अलवर जिले में तीन मंदिरों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया था जिसमें एक मंदिर को तीन सौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है। मंदिर तोड़े जाने का विरोध करते हुए शनिवार को धर्म रक्षा सेतु के कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा सेतु के संस्थापक आयुष सोनी के नेतृत्व में बस स्टेशन चौराहे पर राजस्थान सरकार का पुतला दहन करते हुए राजस्थान सरकार विरोधी नारे लगाये। इस मौके पर आयुष सोनी सहित भोले बाबा, कन्हैयालाल वर्मा, अरमान पुरवार, सचिन गुप्ता, पीयूष शुक्ला, आदर्श मिश्रा, मयंक मिश्रा, आदर्श गुप्ता, अभिनव सिंह खालसा, अभिजीत सोनी, रेशू कौशल आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मंदिर तोड़ने के विरोध में राजस्थान सरकार का पुतला फूंका



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।