ईद व अलविदा को लेकर क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गयी।
बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने की।
थाना प्रभारी ने आए अतिथियों का व्यक्त किया आभार ।
मिहींपुरवा/ बहराइच- आगामी त्योहारो के मद्देनज़र गुरुवार को थाना मोतीपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने की बैठक में ईद उल फितर व अलविदा के त्योहारों को लेकर चर्चा की गयी तथा शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा ने कहा कि आप सभी शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही त्योहार मनाये। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति जुलूस नही निकाला जा सकता है। किसी को कोई आयोजन करना हो तो प्रशासन से अनुमति ले कर ही करें। इस अवसर पर एसएचओ मोतीपुर बृजानंद सिंह ने बैठक में आये लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सभी धर्मों एवं जातियों के लोग आपस में मिलजुलकर त्यौहार मनाये। उन्होने कहा कि कहा कि अगर थाना अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर बड़ी मस्जिद के पेश इमाम कारी मोहम्मद रज्जब अली, हाजी हनीफ, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जुगुल, प्रधान करमोहना सिराजुल अंसारी, प्रधान हसुलिया मनीष चौधरी, हमीद अंसारी, प्रधान सोंगवा जितेंद्र कुमार, इबादुल हक उर्फ बद्दा, दरोगा अखिलेश कुमार पांडेय, दरोगा अशफाक खां, दरोगा अवधेश कुमार दिवेदी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि