Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्रभारी चौकी बिड़हरघाट द्वारा आत्महत्या करने जा रही महिला को समझा-बुझाकर किया गया परिजनों के सुपुर्द

Spread the love



संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक जनपद सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद सन्तकबीरनगर में महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत थाना धनघटा स्थित चौकी बिड़हरघाट के प्रभारी चौकी अरुण कुमार पाण्डेय मय हमराह का0 राजू गौड़, का0 पीयूष कुमार सिंह, का0 मुकेश कुमार, का0 संदीप कुमार, का0 शैलेष यादव के साथ बिडहरघाट पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग व शान्ति व्यवस्था ड्यूटी पर मौजूद थे कि शाम 4.00 बजे एक महिला तेज गति से बिडहरघाट पुल से नदी में कूदने जा रही थी कि उ0नि0 श्री अरुण कुमार पाण्डेय मय हमराहीगण की मदद से तत्काल पुल पर जाकर महिला को रोका गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सरिता पुत्री नारदमुनि निवासी परसादपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर बताया गया । पूछताछ में सरिता द्वारा बताया गया कि मेरी शादी 15 जून 2021 को रवि मौर्य पुत्र हरिराम निवासी भंगुरा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर के साथ किए थे तथा सास इमरावती देवी व पति रवि मौर्य द्वारा 02 माह पूर्व मारपीटकर घर से निकाल दिए थे जिसके उपरान्त विगत 02 माह से अपने मायके मे रही थी । हाल ही में पति रवि मौर्य द्वारा तलाक का दावा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है परन्तु मैं तलाक नही चाहती हूँ और अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूँ लेकिन मेरे पति द्वारा अपने घर नही ले जाया जा रहा है जिससे झुब्ध होकर नदी मे कूद कर जान देने जा रही थी । प्रभारी चौकी बिड़हरघाट द्वारा महिला को समझाने बुझाने के उपरान्त सरिता के पिता नारदमुनि पुत्र वंशराज व माता सवारी देवी को सकुशल सुपुर्द कर घर भेजा गया जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon