रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के अग्निशमन विभाग द्वारा इन दिनों फायर सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग का आभियान 14 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 20 अप्रैल 2022 तक चलेगा। इसी अभियान के अंतर्गत विभाग ने आज नगर के शॉपिंग मॉल में मॉक ड्रिल कर आम जनता को जागरूक किया है। इस मॉक ड्रिल के जरिए अग्निशमन विभाग ने लोगों को आग से बचने और दूसरों को सुरक्षित बचाने के तरीके सिखाये है। विभाग के कर्मचारियों ने शॉपिंग मॉल में मॉक ड्रिल के तहत पूरे बचाव अभियान की रिहर्सल की। इस दौरान मॉल में अचानक पुलिस कर्मियों और फायरमैन को देख कुछ समय के लिए लोग चौंक गए। इस मॉक ड्रिल के तहत शॉपिंग मॉल में एक आदमी फंसता दिखाया गया और फिर उसे कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के लोगों द्वारा निकाला जाता है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।उक्त सभी चीजें अग्निशमन विभाग ने करके दिखाई हैं।इस दौरान विभाग ने वहां मौजूद लोगों को आग से बचने की जानकारी दी गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर विरशेन सिंह, महिला थानेदार रंजना ओझा सहित विभाग से जुड़े सभी सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि