रिपोर्ट-अरविन्द कुमार पटेल
घुघुली-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद के निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पोखर भिंडा टोला बनकटवा मे 786 खान क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 22/04/2022 को शुभारंभ किया जाएगा।क्रिकेट प्रेमीअपना नामांकन. करवाने के लिए सम्पर्क करे.उद्घोष समय न्यूज़ चैनल से रिपोर्टर सुहेल खान 7080858923सुभारम्भ. दिनांक.22/04/2022.उदघाटन. कर्ता(1)धीरेन्द्र चौधरी. (2) B. D. C रंजे चौधरी. (3) B. D. C. प्रदेशी प्रजापति(4)साहन वाज मास्टर.(5) डॉ निशार खान.(6) गुड्डू यादव(7) गुड्डू चौधरी.(8) कमालूद्दिन.अध्यक्ष.(साहआलम खान )मोबाइल नंबर 7080858923उपाध्यक्ष.मैनुद्दीन खान 8052016207कोशाध्यक्ष.(हजरत बेलाल खान)मोबाइल नंबर 9586143775इंट्री फीस 211.₹प्रथम पुरस्कार.1551₹एवं ट्राफी दिया जायेगा द्वितीय पुरस्कार.1111₹ एवं ट्राफी दिया जायेगा.मुख्य सहायक कर्ता.हजरत बेलाल.,,, अमिरुल्लाह.इरफ़ान मिस्त्री जुबेर खान.शहज़ाद खान. संजय उर्फ़ अजय मेराज. नूरआलम.समीर. जुनेद खान,, निकिल -: नियम एवं शर्ते::–(1). अमपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा.(2),क्रिकेट. सुबह 8:15 से 3:45 तक खेला जायेगा.(3)हर मैच 8-8 ओवर का खेला जायेगा.(4)हर मैच मे. मैन ऑफ़ दीं मैच दिया जायेगा.(5) खेला हुआ खिलाड़ी किसी दूसरी टीम मे नहीं खेल सकता है.(6) खेला हुआ खिलाड़ी अगर बिपक्ष टीम तैयार है खिलाने के लिए तो खिलाड़ी खेल सकता है समापन :-कर्ता. पूर्व प्रधान श्री दीनानाथ यादव की पत्नी. बिंदु यादव जी.निर्णयक :- हजरत बेलाल. साहआलम खान. आमिर भाई.
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित