बहराइच बेटियों की शादी मे हो रहीं रूकावट को किया दूर
बहराइच । शहर के मोहल्ला किला में दो परिवारों के छत से पिता का साया हटने से बेटियों की शादी मे रूकावट आ रहीं थीं जिसको लेकर भारत विकास परिषद ने दोनो बेटियों की शादी मे रूकावट को दूर करते हुए सराहनीय कार्य किया।लगातार गरीब असहाय की मदद मे शमिल भारत विकास परिषद ने दो यादव परिवार राजू और राकेश जो अब इस दुनिया मे नही है।उनकी बेटियों के विवाह में पिता के न होने और आर्थिक कमजोरी की वजह से विवाह में रूकावट हो रही थी इस बात को भारत विकास परिषद परिवार के पदाधिकारियों के संज्ञान में आने पर परिषद की महिला संयोजिका सन्ध्या गोयल ने अपने महिला पदाधिकारियो के साथ बैठक कर इन बेटियों के विवाह में सहयोग करते हुए यथासंभव कुछ आर्थिक सहयोग और विवाह में उपयोग होने वाली सामग्री की व्यवस्था कर उन बेटियों की माँ विनीता और रामप्यारी को सप्रेम भेंट प्रदान किया। संयोजिका ने बताया कि लगातार भारत विकास परिषद गरीब असहाय बेटियों की मदद मे हमेशा आगे आती है और लगातार आगे आती भी रहेगी। हमें सूचना मिली थी की दो बेटियों की विवाह मे किसी कारण रूकावट आ रही थी जिसको परिषद परिवार ने दूर कर दिया है और अब दोनों बेटियों के हाथ पीले हो रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल गोयल, चेयरमैन अजय ड्रोलिया, सचिव प्रदीप ड्रोलिया, वित्तसचिव शरद काबरा, प्रान्तीय संयोजक जयप्रकाश सक्सेना, प्रान्तीय उपाध्यक्ष बैजनाथ रस्तोगी, अशोक गुप्ता, सहसंयोजिक हेमा निगम, अमित शर्मा, सरोज गोयल, सुनीता तुलशयांन,प्रियंका सिंह, नीलू गुप्ता, अनिता रस्तोगी,मोहिनी सोनी, मंजू निगम ममता जायसवाल,स्मिता श्रीवास्तव, ज्योति बंसल, मीनू श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित