खड्डा ,कुशीनगर । कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र ग्राम सभा लखुई में शनिवार की शाम 5:00 बजे हसनू टोला के किशुनधारी कुशवाहा के घर रविवार को उनकी बच्ची की शादी थी। शनिवार को हल्दी के रस्म था इसलिए उनके घर मिठाई एक दिन पहले बनाया जा रहा था।मिठाइयां बनाते समय अचानक एलपीजी गैस का पाइप फटने से गैस में आग लगी और टंकी विस्फोट कर गया, झोपड़ी का घर होने की वजह से अगल-बगल के लगभग जनक धारी कुशवाहा , मोतीलाल कुशवाह, शर्मा कुशवाहा , जय श्री कुशवाह , ननदू भगत , नगीना , सुरेश , सद्दाम अंसारी दर्जनों घर जलकर राख हो गए, इसमें एक-एक कर लगभग 4 या 5 टंकी भी विस्फोट करता गया और आग अपने आगोश में लेता गया जिसमें लोग भयभीत होते रहे।गांव में कोहराम मच गया चारो तरफ से चिल्लाने की आवाज आने लगी अगल बगल गांव के बिशनपुरा भजन छपरा के लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काफी मोसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फायर ब्रिगेड बाद में पहुंची जब आग पर काबू पा लिया गया था गांव में दहशत का माहौल है।
गैस के पाइप फटने से लगा आग जिसमें दर्जनों झोपडी जलकर हुए खाक
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं