सुजौली, बहराइच । सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा मिठाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा का शुभारंभ किया गयाअभिषेक नरसिंह राणा खंड विस्तारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आज मटेही ग्राम सभा में पहली बार शाखा का शुभारंभ किया गया जिसमें क्षेत्र के युवा और बच्चों ने काफी मात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. खास तौर से बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यह शाखा प्रातःकाल ही चलेगी ओर कुछ दिनों में यह दोनों समय चलेगी तो आम्बा और कारीकोट दोनों न्याय पंचायत की दूसरी शाखा है. इससे पहले संघ के सह खंडकार्यवाह किशन साहनी के द्वारा बडखड़िया में संघ की शाखा पहले से चल रही है इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संदीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा का लगातार आयोजन होगा वह धीरे-धीरे क्षेत्र के सभी ग्रामों में संघ की शाखा का आयोजन करवाया जाएगा जिससे संस्कार व राष्ट्रप्रेम में बढ़ोतरी होगी इस दौरान संदीप सिंह ,अभिषेक सिंह राणा,लाल बहादुर के साथ काफी संख्या में युवा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे
रमपुरवा मटेही में हुआ संघ की शाखा का शुभारंभ



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।