Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ जनपद महाराजगंज का चुनाव सर्वसम्मति के साथ हुआ संपन्न

Spread the love

रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान

महराजगंज।जनपद के सदर महराजगंज मे स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदर महाराजगंज सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ जनपद महाराजगंज का चुनाव सर्वसम्मति के आधार पर संपन्न हुआ है। जिसमें सदर महाराजगंज के एडीओ पंचायत प्रदुमन प्रजापति को अध्यक्ष और परतावल ब्लॉक के एडीओ पंचायत विनय कुमार पांडे को सर्वसम्मति से महामंत्री चुन लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ के नवनिर्वाचित महामंत्री विनय कुमार पांडे ने बताया कि संघ के संपन्न हुए चुनाव में राधेश्याम सिंह को उपाध्यक्ष, वीरेंद्र यादव को कोषाध्यक्ष, तथा गुलाब प्रसाद पाठक को संरक्षक चुन लिया गया है जबकि कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में अशोक कुमार वर्मा, राधेश्याम, नजीर अहमद, बृजेश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र गुप्त, देवेंद्र यादव, पवन कुमार गुप्ता ,प्रमोद यादव और आनंद पांडे सर्वसम्मति से सदस्य चुने गए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि हम सबकी पहली प्राथमिकता होगी कि हम सब मिलकर संघ को मजबूत करें तथा संघ के सभी सदस्यों के सामूहिक उत्कर्ष और एक जुटता का प्रयास करते रहना है। अधिकारियों ने कहा कि संघ को मजबूत करते हुए सरकारी नीतियों के अलावा उनके क्रियान्वयन के साथ-साथ संघ के सभी सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा इस दौरान आनंद पांडे आशीष सिंह सुनील पटेल पवन गुप्ता सुनील गुप्ता दीप्ति जयसवाल विकास सिंह नीरज सिंह पिंटू गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon