सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) – स्वस्थ जीवन जिन्दगी का अमूल्य धरोहर है जीवन स्वस्थ है तो जीवन मे सब कुछ है उक्त बाते भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कही वे श्यामजी जिम एण्ड फिटनेस (व्यायाम शाला ) का उद्घाटन कर रहे थे ।

बताते चले कि जिला मुख्यालय नियर रौरापार ( भिरवा ) चौराहे पर स्थित श्यामजी जिम एण्ड फिटनेश का उद्घाटन जाने माने समाजसेवी लोकप्रिय भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के करकमलो द्वारा फीता काटकर किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर मे स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम एक जरुरी अंग है । इससे जीवन जहां स्वस्थ रहता है वही शारीरिक संरचना चुस्त दुरुस्त रहता है । इसे हर किसी को अपनाना चाहिए , स्वस्थ जीवन है तो सब कुछ है । वही आभार व्यक्त करते हुए व्यायाम शाला प्रोपराइटर श्यामजी ने कहा कि व्यस्ततम समय निकाल कर व्यायाम शाला का उद्घाटन करना श्री चतुर्वेदी जी का जन हितैषी भावना को दर्शाता है व्यायाम शाला लोकहित मे है जब लोग स्वस्थ होगे तो स्वयं का विकास करेगे देश को उन्नतिशील बनाते हुए समृद्धशाली बनायेगे ।
इस दौरान शुभम राय , विजयसेन जीत राय , राजीव रंजन , सोनू सिंह , सुनील चौधरी , जगन्नाथ आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
More Stories
आगामी त्यौहार नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत थाना धनघटा पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च
विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल व विधायक धनघटा द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया भव्य उद्घाटन/शुभारंभ।
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।