रिपोर्ट-अनिल कुमार राजभर
कुशीनगर । जिला के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा सिरसिया कला में 12- 4- 2022 को एक्शन एड संस्था ने सामुदायिक स्तरीय बैठक किया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचडब्ल्यू गणेश प्रसाद जी के द्वारा बैठक की शुरुआत करते हुए संस्था के संबंध में जानकारी दिए, तथा 100/ वैक्सीनेशन सभी लोगों को करा दिया जाए। इसके लिए हमने पहले डोर टू डोर सर्वे कराया ताकि जिनका टिका न लगा हो उनको चिन्हित करके टीका लगाया जा सके। सभी लोग मास का प्रयोग एवं सेनीटाइजर का प्रयोग करते रहे। इसके लिए सभी से निवेदन किए। उसके बाद सीएचडब्ल्यू जुल्फिकार अंसारी जी के द्वारा बताया गया कि, सभी लोग टीकाकरण जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल भेजें ताकि कोई भी बच्चा ड्रॉपआउट ना रहे क्योंकि यह सभी का अधिकार है शिक्षा ग्रहण करना ।उक्त अवसर पर सीआरपी अनिल कुमार राजभर, सीआरपी राहुल कुमार गौतम, सीआरपी ओबेदुल्ला अंसारी, सीआरपी ओमप्रकाश गौतम, एवं इमरान अंसारी, फातिमा खातून, परमोद कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
बेकाबू आग में गन्ने का खेत जलाया, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई लपटें
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।