रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
कोल्हुई–महराजगंज।जनपद के थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गुर्चिहा में भूषा बनाने को लेकर गांव के ही दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, जिसमें घात लगाकर हुए हमले में एक ही पक्ष के पांच लोग घायल हो गए । संजय यादव , नरेंद्र यादव , गुलाब यादव , छोटे यादव , राम किशन यादव घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भेजा है । गुलाब , संजय , रामकिशुन , छोटे यादव को गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है । उसी पक्ष के आधा दर्जन लोग को हल्की चोट आई है , जिन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया । बताया जाता है कि गांव के एक व्यक्ति के खेत से रामकिशुन ने भूषा बनाने की बात कही थी । जिसके बाद में राजू यादव , सुजीत , संजीत , राजेश , बुद्धू आदि लोग सामने आ गए । तब तक मामला शांत हो गया । लोग घर वापस आरहे थे । इसी बीच घात लगाकर विरोधियों ने लाठी , डंडा , फरसा , छड और करपा , आदि से हमला कर दिया । प्रभारी चिकित्साधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि सामान्य रूप से घायल लोगों को छोड़ दिया गया है । गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया है । जब इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है । दोनों तरफ से तहरीर मिल चुकी है। जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित