बहराइच । सुजौली में मंगलवार को स्कूल चलो रैली में शामिल हुए छात्र छात्राएंसुजौली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाचार्य श्रवण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया।रैली में शामिल परिषदीय स्कूल के छात्र हाथों में स्लोगन लिखे बैनर लिए हुए थे। सुजौली विद्यालय परिसर से सुजौली से सुबह स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली का आयोजन हुआ।रैली पूर्व सुजौली, टेपरा,घुरेपुरवा होते हुए फिर विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में शामिल परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं जागरूकता नारों व स्लोगनों से लिखी शिक्षाप्रद तख्तियां लिए हुए थे। इस दौरान अध्यापक श्रवण सिंह,कमलेश पांडेय,आशीष सिंह,अरुण मिश्रा के साथ काफी संख्या में अध्यापक व छात्र छात्राएं शामिल रहे
स्कूल चलो रैली से गूंजी गांव की गलियां सुजौली,



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।