बच्ची की बुआ सुमन ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाइ बच्ची की जान
सुजौली थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ
सुजौली, बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम सभा रमपुरवा के मजरा बनकटी में शाम करीब 8 बजे घर के आंगन में खाना खाते समय परी पुत्री सूर्यदेव उम्र 5 वर्ष पर तेंदुए ने हमला कर दिया ओर बच्ची को घसीट कर घर के पीछे खेत मे ले गया बच्ची पर हमला करते देख उसकी बुआ सुमन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तेंदुए से बच्ची को छुड़ाने लगी शोर सुनकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल मे भाग गया ग्रामीणों ने सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे विनोद कुमार ने घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी सुजौली को दी व घायल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाया गया जहाँ पर बच्ची का उपचार किया गया हालात नाजुक देख बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया जहाँ से बालिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है लगातार हो रहे हिंसक जानवरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत है ग्रामीणों का कहना है हिंसक जानवर लगातार आबादी क्षेत्रों की तरफ रुख कर रहे हैं । वहीं घटना के 15 घंटे बीत जाने के बावजूद वन कर्मियों के गांव में ना पहुंचने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है ग्रामीणों के मुताबिक गांव के बाहर लगे गेहूं के खेतों में तेंदुए को कई बार देखा जा चुका हैवन क्षेत्राधिकारी सुजौली ने बताया कि घायल बच्ची को उचित सहायता दी जाएगी
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित