कुशीनगर । कुशीनगर जनपद के अन्तर्गत खड्डा तहसील क्षेत्र के नारायणी नदी के निशाने पर आए महादेवा गांव को बाढ़ और कटान से बचाने के लिए बाढ़ पूर्व तैयारी चल रही है। बृहस्पतिवार को एसडीएम खड्डा ने बाढ़ खंड के अभियंताओं के साथ निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।एसडीएम खड्डा उपमा पांडेय बाढ़ खंड के एसडीओ मनोरंजन चौधरी के साथ बाढ़ प्रभावित महादेवा गांव पहुंचीं। एसडीएम उपमा पांडेय ने गांव के लोगों से बात कर उनकी समस्या सुनी। लोगों ने लगातार कटान से गांव के अस्तित्व समाप्त होने की आशंका जताते हुए बचाव की मांग की। एसडीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नारायणी नदी की धारा महदेवा गांव के पास तक पहुंच गई है। बिना बाढ़ के कटान शुरू हो जा रहा है। पिछले बाढ़ में गांव कटने से बाल-बाल बचा था। लोग बांध बनाकर गांव को बचाने की मांग कर रहे हैं।बाढ़ खंड के सहायक अभियंता मनोरंजन चौधरी ने बताया कि कुछ माह पहले हाई लेवल कमेटी (एचएलसी) टीम ने दौरा किया था। इस टीम के समक्ष बांध बनाने की स्वीकृति मांगी गई थी, लेकिन कमेटी ने बांध बनाने की बात को नकारते हुए परक्यू पाइन लगाकर समाधान का सुझाव दिया था। कमेटी के सुझाव के अनुसार करीब दो करोड़ रुपये की लागत से नदी व गांव के बीच परक्यू पाइन लगाने की परियोजना स्वीकृति हुई है। धन प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
खड्डा एसडीएम उपमा पांडेय ने बाढ़ अभियंताओं क साथ किया निरीक्षण



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।