संत कबीर नगर-धनघटा विधानसभा दुर्गा मंदिर ग्राम सभा बेलदारी जोत पो. मडपौना आपको बताते चलें श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का आयोजन मुख्य जजमान खड़क पाल सिंह महाराज मानस वक्ता द्वारा प्रवचन में शतचंडी महायज्ञ के बारे में बताएं कि दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए जिस यज्ञ विधि को पूर्ण किया जाता है उसे शतचंडी यज्ञ बोला जाता है नवचंडी यज्ञ को सनातन धर्म में बेहद शक्तिशाली वर्णित किया जाता है ।इस यज्ञ से बिछड़े यह ग्रहों की स्थिति को सही किया जाता है और सौभाग्य इस विधि के बाद आपका साथ देने लगता है निवेदक-खड़गपाल सिंह महाराज एवं सभी सम्मानित जनता मौजूद रहे
नवरात्रि में श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ हुआ आयोजन

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।